Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कल अपने जन्मदिन के अवसर पर यूपी के मथुरा जाएंगे। इस दौरान वह गिरिराज जी की परिक्रमा करेंगे।
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Visits Mathura: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को वृंदावन जाकर गिरिराज जी की परिक्रमा लगाएंगे। वे पूंछरी स्थित श्रीनाथजी और गिरिराज जी की पूजा करेंगे। डीग के डीएम उत्सव कौशल ने बताया कि गिरिराज जी की पूजा के बाद सीएम जयपुर रवाना हो जाएंगे।
15 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन है। 15 दिसंबर 1966 को भरतपुर जिले में उनका जन्म हुआ था। सीएम भजनलाल पहली बार सांगानेर से विधायक चुने गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि वे पहली बार विधायक बने और सीधे सीएम भी बन गए। आपको बता दें कि सीएम ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखते हैं।
दरअसल, भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर 2023 को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बने। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। आपको बता दें कि इससे पहले भजनलाल शर्मा भाजपा के प्रदेश महासचिव थे।