UP News: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं और मंदिर के कर्मचारियों में मारपीट हो गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने चली गई।
UP News: आगरा से आज कुछ श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए थे। वे लोग दर्शन कर दो नंबर गेट से निकलना चाहते थे। जबकि दो नंबर गेट से केवल प्रवेश दिया जाता है। मंदिर में तैनात कर्मचारियों ने उनसे कहा कि वह गेट नंबर 1 से बाहर जाएं। इस पर श्रद्धालु बहस करने लगे।
कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। वाद-विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मामला बांके बिहारी पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस ने जब कार्रवाई की बात कही तो दोनों पक्ष शांत हो गए। उन्होंने आपस में गलत फहमी कह समझौता कर लिया।
बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में 5 गेट हैं। इसमें से 2 और 3 से श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करते हैं। जबकि निकास के लिए गेट नंबर 1 और 4 हैं। वहीं 5 नंबर गेट मंदिर के पुजारी,स्थानीय लोग और VIP के लिए है। लेकिन कुछ श्रद्धालु निकास द्वार और 5 नम्बर गेट से मंदिर में एंट्री करना चाहते हैं जिससे विवाद हो जाता है।