मथुरा

‘…ये संसार आपका ना था, ना होगा और ना हो सकता है’, शादी के बाद इंद्रेश महाराज का आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब

Indresh Maharaj Latest News: इंद्रेश महाराज ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह नॉन अल्कोहोलिक विवाह था। खाने में प्याज और लहसून का इस्तेमाल नहीं किया गया था।

2 min read
Dec 25, 2025
शादी के बाद इंद्रेश महाराज का आलोचकों को करारा जवाब। फोटो सोर्स- फेसबुक (Indresh Upadhyay)

Indresh Maharaj Latest News: इंद्रेश उपाध्याय की शादी हाल ही में जयपुर के ताज होटल में हुई। इस शादी में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। जिनमें जया किशोरी से लेकर बी प्राक तक का नाम शामिल है। हालांकि इस शादी समारोह की कुछ लोगों ने आलोचना भी की। शादी के बाद इंद्रेश महाराज ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें

इन शहरों के लिए फ्लाइट पकड़ने नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली! आ गई डेट सामने…कब होगा नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन

इंद्रेश महाराज का आलोचकों को करारा जवाब

'VrindaPath' यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में इंद्रेश महाराज आलोचकों को करारा जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कर रहे हैं, '' भैया, संसार में आप चाहे कितनी भी उपलब्धियों को प्राप्त कर लो, कितनी भी श्रेष्ठताओं को प्राप्त कर लो और अब मैं कह सकता हूं कितनी भी कथाएं-प्रवचन कर लो, ये संसार आपका कभी ना था, ना होगा और ना हो सकता है। लाल जी हमेशा आपके थे, हमेशा आपके हैं और हमेशा आपके रहेंगे।''

'बहुत आसान होता है किसी पर कुछ भी बोल देना'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, '' बहुत आसान होता है किसी पर कुछ भी बोल देना और उसमें भी विशेष रूप से कोई कथावक्ता हो। आध्यात्मिक व्यक्ति हमेशा मौन रहता है। उनकी तरफ से ठाकुर जी बोलते हैं और जब ठाकुर जी बोलते हैं तो महाभारत होता है।''

'सभी लोगों को प्रणाम करता हूं'

उन्होंने कहा, ''हमारे जीवन का एक नव प्रसंग प्रारंभ हुआ। बहुत लोगों ने प्रेम दिया। वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि बाबा कि इतनी बड़ी शादी हुई। सभी लोगों को प्रणाम करता हूं। मुझे पता था ये होगा।'' उन्होंने कहा कि आज के भारत में सब्जी बेचने वाले भी लगातार 4 साल सब्जी बेच लेते हैं तो वो भी अपना घर बना सकते हैं। भारत इतना योग्य है।

'सभी विषय-विकारों को छोड़कर ठाकुर जी की सेवा करो'

इंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि उनकी शादी में खाने की चीजों नें प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया गया था। साथ ही वह नॉन अल्कोहोलिक विवाह था। उन्होंने कहा कि हम आप से प्रार्थना करते हैं कि मौन रहना शुरू करें। सभी विषय-विकारों को छोड़कर ठाकुर जी की सेवा करो।

ये भी पढ़ें

गैंगस्टर विकास दुबे की कहानी है ‘UP 77’? पत्नी को किस बात का सता रहा डर; HC ने क्या कहा

Also Read
View All

अगली खबर