पुलिस ने फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हरनई गांव निवासी सत्यम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
Azamgarh police news: जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हरनई गांव निवासी सत्यम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी ने तीन दिन पूर्व ‘समाजवादी अहिरान’ नामक फेसबुक अकाउंट से ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पोस्ट के वायरल होते ही समाज के लोगों ने विरोध जताया और इसकी शिकायत पुलिस से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सत्यम यादव के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
वहीं दूसरी ओर, सगड़ी क्षेत्र के जीयनपुर कस्बे में शुक्रवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। यूनियन बैंक जीयनपुर के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक पर शक होने पर ग्रामीणों ने पूछताछ की। जांच में पता चला कि बाइक एक माह पूर्व जीयनपुर कस्बे से चोरी हुई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।