जवाहिरापुर चट्टी के पास शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर टहल रही महिला और तीन युवतियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
रामपुर थाना क्षेत्र के जवाहिरापुर चट्टी के पास शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर टहल रही महिला और तीन युवतियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए फतहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना उस समय हुई जब जवाहिरापुर निवासी माधुरी (45) भोजन के बाद अपनी बेटी सुधा (21), पड़ोसी शबनम (17) और संध्या (20) के साथ चंदापार-नेमडाड़ मार्ग पर टहल रही थीं। इसी दौरान चंदापार की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने चारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार बिना रुके मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है।