मऊ

Mau News: बीईओ पर टिप्पणी करना गुरुजी को पड़ा भारी, हुए निलंबित

खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने शिक्षक को निलंबित करते हुए उन्हें फतहपुर मंडांव के गंगउपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय से संबद्ध कर दिया है।

less than 1 minute read
Feb 11, 2025

रानीपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी पर टिप्पणी करना एक अध्यापक को भारी पड़ गया है। खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने शिक्षक को निलंबित करते हुए उन्हें फतहपुर मंडांव के गंगउपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय से संबद्ध कर दिया है। इसके साथ ही जांच के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।


मामला रानीपुर ब्लॉक के पलीगढ़ उच्च प्राथमिक विद्यालय का है,जहां के अध्यापक कृष्णकांत राय को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर विकास खंड क्षेत्र के पलिगढ़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक कृष्णकांत राय बीते छह फरवरी को विद्यालय अवधि में बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी रानीपुर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजा।

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिगढ़ के सहायक अध्यापक कृष्णकांत राय को निलंबित कर दिया। प्रकरण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कोपागंज ओपी तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा अरविंद कुमार को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच टीम अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौपेंगी। इस बाबत बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर