दोहरीघाट और गोरखपुर से प्रयागराज जाना अब काफी आसान हो जायेगा। शासन ने प्रयागराज - जौनपुर - आजमगढ़ मार्ग को फोर लेन बनाने का निर्णय ले लिया है।
दोहरीघाट और गोरखपुर से प्रयागराज जाना अब काफी आसान हो जायेगा। शासन ने प्रयागराज - जौनपुर - आजमगढ़ मार्ग को फोर लेन बनाने का निर्णय ले लिया है। इसके लिए शासन के द्वारा 4045 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया है। लस्वीकृत बजट में से 2834 करोड़ रुपया सड़क के निर्माण में खर्च होगा जबकि बाकी रूपयों को भूमि अधिग्रहण में खर्च किया जायेगा।
149 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है।
अभी तक यह रोड 2 लेन थी,जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थीं। वहीं कभी कभी लंबा जाम भी लगता था। फोरलेन बनने से लोगों को इन सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। वहीं व्यापार की दृष्टि से भी यह काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है।