मऊ

Mau News: बिहार जा रही 60 लाख की शराब बरामद, मूंगफली की बोरी के नीचे रखी थी अंग्रेजी शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 60 लाख रुपए की मैकड्वेल और इंपीरियल ब्लू की अंग्रेजी शराब को बरामद किया। ये शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025

मऊ पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 60 लाख रुपए की मैकड्वेल और इंपीरियल ब्लू की अंग्रेजी शराब को बरामद किया। ये शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी।

पुलिस ने बताया कैसे हो रही थी शराब तस्करी


दक्षिण टोला थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी मऊ इलामारन जी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरियाणा से ट्रक में भरकर गोरखपुर के रास्ते अंग्रेजी शराब को बिहार ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह और पुलिस कर्मी मतलूपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आड़ ले कर ट्रक का इंतजार करने लगे। थोड़ी ही देर में गाजीपुर की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस वालों को देखते ही ड्राइवर ट्रक ले कर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान उसमें से मैकड्वेल ब्रांड की 750 मिली लीटर की 210 पेटियां, प्रत्येक पेटी में लगभग 12 बोतल और इंपीरियल ब्रांड की 180 मिली लीटर 564 पेटी, प्रत्येक पेटी में 48 बोतल शराब बरामद हुईं। इस तरह पुलिस ने 6672 लीटर शराब बरामद की।
ये सभी पेटियां मूंगफली के बोरे के नीचे छुपा कर रखीं हुईं थीं।


गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर मनोज पुत्र स्वर्गीय सत्यवान सिंह निवासी जनपद पानीपत हरियाणा ने बताया कि वह यह काम बाबा उर्फ कमल और ट्रक मालिक मुहम्मद हनीफ पुत्र रईस खान थाना पकरिया नौगनवां जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश के लिए करता है। वह कई बार ऐसी शराब बिहार पहुंचा चुका है।

Updated on:
01 Apr 2025 04:21 pm
Published on:
01 Apr 2025 04:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर