मऊ

Mau News: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 20 उपनिरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र

कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक इला जी मारन ने पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक ने 20 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल किया है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक पंकज पांडेय को आईजीआरएस प्रभारी बनाया गया है।

less than 1 minute read
Apr 23, 2025

जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक इला जी मारन ने पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक ने 20 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल किया है।
पुलिस लाइन से उप निरीक्षक पंकज पांडेय को आईजीआरएस प्रभारी बनाया गया है।

थाना सरायलखंसी से एसआई विजय कुमार सिंह को चौकी प्रभारी कुसमौर की जिम्मेदारी दी गई है। सरायलखंसी थाने के चौकी प्रभारी पिजड़ा बृजेश सिंह को जिला अस्पताल चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

मुहम्मदाबाद थाने के चौकी प्रभारी वलीदपुर एसआई अरुण सिंह को चौकी प्रभारी पिजड़ा थाना सरायलखंसी में तैनात किया गया है। उप निरीक्षक प्रभात चंद्र पाठक को सरायलखंसी के जिला अस्पताल चौकी से थाना दोहरीघाट भेजा गया है।

पुलिस लाइन से कई अन्य तबादले भी किए गए हैं। एसआई रामलोचन सिंह को मादी सिपाह चौकी का प्रभारी बनाया गया है। अशोक कुमार को डीसीआरबी, शंभूनाथ को थाना कोपागंज, वीरेंद्र प्रताप सिंह को सम्मन सेल में तैनात किया गया है।

थाना सरायलखंसी से एसआई मनोज कुमार सिंह को थाना घोसी और दोहरीघाट से शमशेर बहादुर यादव को थाना मुहम्मदाबाद भेजा गया है। विशेष रूप से, उपनिरीक्षक धनंजय प्रताप सिंह का पुलिस लाइन से थाना चिरैयाकोट का तबादला फिलहाल रोक दिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर