प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे योजना 2024 का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी को अध्यक्षता में एक बैठक कैंप कार्यालय में हुई। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक गांव में रोस्टर के अनुसार अगले सप्ताह ग्रामीण सर्वे उन्मुखीकरण 2024 नाम से एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
Mau News: मऊ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे योजना 2024 का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी को अध्यक्षता में एक बैठक कैंप कार्यालय में हुई। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक गांव में रोस्टर के अनुसार अगले सप्ताह ग्रामीण सर्वे उन्मुखीकरण 2024 नाम से एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
लाभार्थियों का चयन जनपद स्तरीय अधिकारी,खंड विकास अधिकारी और पांच चयनित के सत्यापन के बाद किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक में मॉडल हाउस बनवाएगा और ग्राम प्रधानों और सचिवों को उसके अनुसार ही आवास बनाने के लिए निर्देशित करेगा।
परियोजना निदेशक ने बताया कि इस बार चयन मानकों में बदलाव किया गया है। पहले 13 मानकों के आधार पर आवास दिया जाता था परंतु अब यह घटा कर केवल 10 कर दिया गया है। अब टीवी/ रेग्रिजरेटर, मोटरसाइकिल धारकों और 15 हजार प्रति माह वेतन पाने वालों को भी प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र समझा जायेगा। पहले यह मानक 10000 का था।
इसके अतिरिक्त 2.5 एकड़ सिंचित तथा 5 एकड़ असिंचित भूमि वाले भी इस योजना के तहत पात्र होंगे।
जिलाधिकारी ने चयन में किसी भी तरह को गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है।