ED Raid in Meerut: मेरठ में ईडी ने देश के एक नामचीन कारोबारी के कई ठिकानों पर बड़ी तोबड़तोड़ छापेमारी की है। ईडी लखनऊ की टीम की इस छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।
ED Raid in Meerut: देश के बड़े कारोबारियों में से एक शारदा एक्सपोर्ट के अलग अलग ठिकानों पर रेड डाली गई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक रेड चालू है और कई तरह के दस्तावेज संभाले जा रहे हैं।
मेरठ में शारदा एक्सपोर्ट के अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाली गई है। दो गाड़ियों के साथ पहुंची आठ लोगों की टीम घर के अंदर जांच कर रही है। कारोबारी के साकेत, रेलवे रोड और परतापुर में ईडी की छानबीन अभी तक जारी है।
आपको बता दें कि शारदा एक्सपोर्ट देश के बड़े एक्सपोर्टर्स में शामिल है। आज यानी मंगलवार को एक्सपोर्ट मालिक जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित घर पर ईडी पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। साकेत स्थित आवास के साथ-साथ रेलवे रोड पर कोल्ड स्टोर और रिठानी और गगोल रोड पर फैक्टरी में भी ईडी ने धावा बोला है।
अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक रेड चालू है और कार्रवाई के दौरान किसी को अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति भी नहीं है। स्थानीय पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है।