मेरठ

‘आंखे बंद करो सरप्राइज है तुम्हारे लिए…’ पति ने 7 महीने की गर्भवती पत्नी की गला रेत कर की हत्या

मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी। युवक की पत्नी 7 महीने की गर्भवती थी। हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने खुद पुलिस को फोन किया और कहा कि आकर डेड बाडी उठा ले जाओ।

2 min read
Aug 02, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर, PC- पत्रिका टीम

मेरठ : मेरठ से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पति ने पत्नी से कहा कि वह उसके लिए एक लॉकेट लाया है और उसे पहनने के लिए आँखें बंद करने को कहा। जैसे ही पत्नी सपना ने आंखें बंद कीं, पति रविशंकर ने चाकू से उसका गला रेत दिया।

यह घटना गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में हुई। हत्या करने के बाद, आरोपी पति ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हत्या की जानकारी दी। उसने कहा, 'मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, आकर डेडबॉडी ले जाएं।' पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी कमरे में लाश के पास बैठा था। कमरे में खून बिखरा हुआ था और पत्नी के शरीर पर चाकू के कई घाव थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें

रिकॉर्ड में जीवित स्वतंत्रता सेनानी, 36 साल बाद भी सरजू पांडेय को बिल भेज रहा बिजली विभाग

सुबह फोन कर कहा था- बुरा सपना देखा है, मिलने आना है

सपना की शादी 8 महीने पहले 23 जनवरी को रविशंकर से हुई थी। चूंकि सपना के माता-पिता का निधन हो चुका था, इसलिए वह अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ रहती थी। पिछले हफ्ते तीज के मौके पर वह बहन के घर अम्हेड़ा गांव आई थी।

शनिवार सुबह रविशंकर ने सपना को फोन किया और कहा कि उसने रात में एक बुरा सपना देखा है, इसलिए वह उससे मिलने आना चाहता है। उसने यह सुनिश्चित करने के लिए पहले अपने जीजा मुन्ना को भी फोन किया कि वह घर पर नहीं हैं। रविशंकर सुबह करीब 9 बजे बाइक से अम्हेड़ा पहुंचा। उस समय घर पर सपना अकेली थी, क्योंकि उसकी बहन पड़ोस में गई हुई थी और बच्चे स्कूल गए हुए थे।

लॉकेट पहनाने के बहाने किया कत्ल

पुलिस के अनुसार, रविशंकर सीधे दूसरी मंजिल पर पहुंचा जहां सपना बैठी थी। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और सपना से कहा, 'मैं तुम्हारे लिए एक लॉकेट लाया है, अपनी आंखें बंद करो, मैं इसे अपने हाथों से पहनाना चाहता हूं।' जैसे ही सपना ने भरोसा करके आंखें बंद की, रविशंकर ने चाकू से उसका गला रेत दिया और फिर उसके गले, छाती और पेट पर कई वार किए।

सपना की चीख सुनकर उसकी बहन सरिता ऊपर भागी और शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। इसी बीच, रविशंकर ने पुलिस को फोन करके हत्या की जानकारी दे दी।

जीजा बोले - बेटी की तरह पाला था

सपना के जीजा मुन्ना ने बताया कि सपना जब 7 साल की थी तभी उसके माता-पिता का निधन हो गया था। तब से वह उनके घर पर ही अपनी बहन के साथ रह रही थी। मुन्ना ने कहा, 'मैंने उसे अपनी बेटी की तरह पाला-पोसा था। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि रविशंकर ने ऐसा क्यों किया।' पुलिस को शक है कि रविशंकर ने किसी अफेयर के शक में इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें

‘ये सपा वाले अगर हमारे आंकड़े सुन लें तो साइकिल लेकर भाग जाएंगे’ योजनाओं की सौगात देकर पीएम का हमला

Published on:
02 Aug 2025 05:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर