मेरठ में बहुजन समाज पार्टी के नेता इमरान उर्फ बबलू पर तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह हमला मवाना थाना क्षेत्र में हुआ, जब इमरान अपने शोरूम में बैठे थे।
इमरान पर हुए हमले में दो गोलियां उनकी पीठ को चीरती हुई निकल गईं जबकि एक गोली की चोट से उनका गुर्दा बाहर आ गया। गंभीर रूप से घायल इमरान को तत्काल जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे चुनावी रंजिश से जोड़कर देख रही है। वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिसमें तीनों हमलावर बाइक पर सवार होकर भागते नजर आए हैं। पुलिस ने उनके चेहरे पहचानने की कोशिश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इमरान पहले भी विवादों में रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था, जिसको लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि इमरान अपने शोरूम पर आने वाली कुछ लड़कियों को जूते मुफ्त में देता था, जिससे कुछ लोगों को आपत्ति थी।
लोगों की मानें तो साल 2010 में भी इमरान पर एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद हमला हो चुका है। तब भी उनके साथ मारपीट और फायरिंग की गई थी। इन पुराने विवादों के चलते पुलिस व्यक्तिगत रंजिश और पुरानी दुश्मनी के एंगल से भी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।