मेरठ

सौरभ का शव देख उड़े लोगों के होश, चौड़ाई ज्यादा तो लंबाई कम…हैरान रह गईं सबकी आंखें

Saurabh Murder Case Update: सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, किसी धारदार हथियार से सीने पर वार किए गए। इसके बाद किसी बड़े चाकू या आरी से गर्दन काटी गई।

2 min read
Mar 21, 2025

Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड ने सबको झकझोक कर रख दिया है। सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई चौंकाने वाली बात सामने आई है। पोस्टमार्टम के बाद जब सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब शव इंदिरानगर पहुंचा तो लोगों के होश उड गए। लोग यह देखकर काफी हैरान थे कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि पैर धड़ की ओर मुड़े हुए थे, जिससे धड़ काफी चौड़ा दिखाई दे रहा था। वहीं, सिर अलग पड़ा था।

क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सौरभ की मौत दिल में चाकू लगने से हुई है। सीने पर चाकू के कुल मिलाकर पांच वार मिले हैं। पोस्टमार्टम हाउस के चिकित्सक और स्टाफ का कहना है कि उन्होंने अपनी नौकरी में सीमेंट के ड्रम में जमे शव का पहली बार पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि किसी धारदार हथियार से सीने पर वार किए गए। उस्तरे से गर्दन काटने का प्रयास किया गया था, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद किसी बड़े चाकू या आरी से गर्दन काटी गई।

पूरी तरह डी- कंपोज्ड हो गया था शव

पोस्टमार्टम में किसी नशीली दवा के इस्तेमाल की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर ने जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा है। HT की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर बातचीत करते हुए बताया कि शव पूरी तरह डी- कंपोज्ड हो गई थी। त्वचा पूरी तरह से हट गई थी। शरीर पर पपड़ी जमी थी। पोस्टमार्टम करने में चिकित्सक, पुलिस और स्टाफ को दो घंटे से ज्यादा का समय लगा।

सौरभ हत्याकांड से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें…

Also Read
View All

अगली खबर