
Saurabh Murder Case: सौरभ के खौफनाक कत्ल की कहानी पुलिस भी सुनकर सन्न रह गई। साहिल और मुस्कान से पूछताछ हुई और पूछा गया कि कत्ल कैसे किया तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। मुस्कान ने साहिल को यह कहकर साथ मिलाया था कि सौरभ चूंकि परेशान करता है, इसलिए देवी मां ने उसके वध करने का आदेश दिया है।
ऐसे में तीन मार्च की रात एक बजे जब सौरभ बेहोश हो गया तो मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया। मुस्कान ने साहिल के हाथ में चाकू दिया और हत्या करने के लिए कहा। इस दौरान साहिल ने चाकू पर मुस्कान का हाथ लगवाया और कहा कि वध तो तभी होगा, जब चाकू पर तुम्हारा हाथ लगेगा। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया। इसके बाद चार बार और सीने में चाकू से वार किए।
सौरभ की हत्या करने के दौरान मुस्कान को आशंका थी कि वह कहीं जाग न जाए, इसलिए घर में रखा कूलर ऑन कर दिया था, ताकि आवाज बाहर तक न जा सके। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और सौरभ को बेहोशी की हालत में ही मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद लाश को बाथरूम में ले जाकर टुकड़े किए गए। सिर काटकर अलग कर दिया गया और दोनों हाथ भी काट लिए गए। इसके बाद लाश को पॉलीथिन में रखकर बेड में बंद कर दिया, जबकि सिर और हाथों को एक बैग में बंद कर लिया।
कत्ल के सबूत मिटाने के लिए मुस्कान ने पहले से प्लानिंग की हुई थी। हत्या करने के लिए पहले से ही चाकू खरीदकर लाई थी और खून के निशान मिटाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन ब्लिंक इट से 10-10 किलो ब्लीच मंगवाया था। उसी की मदद से घर के बाथरूम में लगे खून के निशान मिटाए गए थे।
Published on:
20 Mar 2025 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
