मेरठ

मॉडल की ससुराल पहुंचे युवक ने दीवारों पर ​चस्पा किए पोस्टर, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

Highlights मॉडल के साथ पहले युवक करता था लुधियाना में मॉडलिंग मॉडल और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी एसपी क्राइम ने दिए साइबर ब्रांच को जांच के आदेश  

less than 1 minute read
Jan 11, 2020

मेरठ। मॉडल (Model) की ससुराल पहुंचकर एक युवक ने दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर दिए और उसकी वीडियो वायरल (Video Viral) करने की धमकी देने लगा। युवक ने मॉडल और उसके पति से रुपये की डिमांड की है। मॉडल अपने पति के साथ एसएसपी (SSP) कार्यालय पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

गंगानगर क्षेत्र में रहने वाली मॉडल ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की कि लुधियाना निवासी एक युवक ने उसकी ससुराल में उसके मॉडलिंग करते हुए पोस्टर दीवार में चस्पा कर दिए हैं। इतना ही वह उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पैसों की डिमांड कर रहा है। आरोपी युवक मॉडल और उसके पति को जान से मारनेे की धमकी भी दे रहा है।

मॉडल ने बताया कि आरोपी का नाम गगनदीप है। वह पहले गगनदीप के साथ ही मॉडलिंग करती थी। अब जब मॉडल लड़की की शादी मेरठ में हो गई। मॉडल का पति रोहटा रोड पर एक जिम चलाता हैं वह डीएसपी का रिश्तेदार भी है। पूरा मामला पुलिस से जुड़ा होने के कारण एसपी क्राइम रामअर्ज ने इस मामले की जांच साइबर सेल को दी है।

Published on:
11 Jan 2020 08:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर