विविध भारत

Bihar: राजधानी पटना समेत कई जिलों में भूकंप के तेज झटके, कोई हताहत नहीं

HIGHLIGHTS Earthquake In Bihar: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में 3.2 तीवर्ता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

less than 1 minute read
Feb 15, 2021
Bihar: Strong Earthquake hits in several districts including capital Patna

पटना। बिहार में राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में सोमवार की रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके रात के 9.25 बजे महसूस किए गए।

जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लोगों में दहशत फैल गई और लोग आनन-फानन में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। राजधानी पटना में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। अभी तक कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। दक्षिण बिहार के साथ-साथ उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। भूकंप का केंद्र पटना के आस-पास का इलाका बताया जा रहा है। राजधानी पटना में घरों से बाहर निकले लोगों ने बताया कि दो से तीन सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए।

अंडमान-निकोबार की धरती भी हिली

बता दें कि सोमवार की शाम को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्टब्लेयर के नजदीक भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शाम के 7:23 पर पोर्टब्लेयर से 258 किलोमीटर साउथ-ईस्ट में भूकंप आया।

आपको बता दें कि दो दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप का तेज झटके महसूस किए गए थे। शुक्रवार की रात 10:31 बजे भूकंप आया था, जिसका केंद्र ताजिकिस्तान में था। भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गई थी।

Updated on:
15 Feb 2021 11:08 pm
Published on:
15 Feb 2021 10:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर