मुरादाबाद

फूलन देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला, निषाद समाज में आक्रोश, डीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए डीएम और एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

less than 1 minute read
Moradabad News: फूलन देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला

Phoolan Devi Moradabad News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से निषाद समाज में रोष व्याप्त है। डॉ. आशीष द्विवेदी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में निषाद समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। निषाद समाज के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

फूलन देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जालौन जिले के ग्राम भिठारा निवासी डॉक्टर आशीष की ओर से सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। इससे समाज के लोगों में नाराजगी है। इसके साथ ही अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

कड़ी कार्रवाई करने की मांग

उन्होंने कहा कि इस कृत्य से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रशासन से डॉ. आशीष द्विवेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर, तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Also Read
View All

अगली खबर