
Moradabad News:
Moradabad constable suicide case: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद में कांस्टेबल अमित कुमार ने अपनी जान दे दी। मृतक के पास से एक डायरी मिली। डायरी में उसका आखिरी नोट मिला है, जिसमें उसने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। नोट में मृतक ने डायल-112 में तैनात सिपाही और होमगार्ड पर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस कांस्टेबल ने मुरादाबाद में आत्महत्या कर ली। उसने साथियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के प्रकाशनगर में किराये पर रहता था। उसका शव रविवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला।
पुलिस को कमरे में एक पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी गाड़ी पर ही तैनात हेड कांस्टेबल, सिपाही और होमगार्ड चालक को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। इसके साथ ही 40 लीटर पेट्रोल की बात भी लिखी है। जिसमें बताया कि उसके साथ यूपी 112 की पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी और होमगार्ड उसे 40 लीटर पेट्रोल के लिए परेशान कर रहे थे।
पेट्रोल गाड़ी में भरवाया गया था लेकिन कार्ड पर नहीं चढ़ाया गया। इसी बात को लेकर साथी पुलिसकर्मी कांस्टेबल अमित कुमार को ब्लैकमेल कर रहे थे। उधर, एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है।
Published on:
17 Mar 2025 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
