मुरादाबाद

UP Rain: यूपी के लिए खुशखबरी, उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में 2 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट

UP Rain Today: यूपी में प्री मानसून की आखिर ग्रैंड एंट्री हो ही गई। देर रात यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। दस से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश से मौसम बेहद सुहावना हो गया है।

less than 1 minute read
UP Rain Today

UP Rain Alert: यूपी में आखिर प्री मानसून की एंट्री हो ही गई। देर रात मुरादाबाद मंडल समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश के चलते गर्मी से जूझ रहे लोगों को खासी राहत मिली है। ज्यादातर इलाकों में भीषण लू की स्थिति से निजात मिली है। वहीं, शुक्रवार को यूपी के 40 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेशवासियों को अब पूरी तरह से हीट वेव कंडीशन से निजात मिलेगी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में मानसून पूरे उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाला है।

इन जिलों में बारिश अलर्ट

पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया गाजीपुर चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, इलाहाबाद, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, जालौन, औरैया, झांसी, इटावा, ललितपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिजनौर, आगरा, हाथरस अलीगढ़ मथुरा गाजियाबाद।

23 जून से झमाझम

जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 जून से वर्षा की तीव्रता एवं क्षेत्रफल में प्रभावी वृद्दि होने की संभावना है। वहीं, 24 जून पूर्वोत्तर तराई एवं पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 जून से वर्षा की तीव्रता में बढ़ोत्तरी की संभावना है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 जून से बारिश होने की संभावना है।

Published on:
21 Jun 2024 03:14 pm
Also Read
View All
सॉरी बोल… नहीं तो जान जाएगी: मुरादाबाद में दोस्तों की हैवानियत, 21 वर्षीय प्रिंस को पीटा, सीने पर सटाकर मार दी गोली

पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

मुरादाबाद में एटीएम लूट गैंग का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, रिटायर्ड फौजी सहित 5 अरेस्ट

UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड! पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन; जानें अगले 48 घंटे का पूरा मौसम अपडेट

अगली खबर