मुरादाबाद

यूपी में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 4 मई तक बदला रहेगा मौसम, जानें अपने शहरों का हाल

UP Rain: पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 28 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

2 min read
यूपी में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 4 मई तक बदला रहेगा मौसम..

Alert of rain and thunderstorm in UP: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 4 मई तक राज्य में बादल और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। सोमवार और मंगलवार को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश, बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।

तापमान में गिरावट के संकेत

अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों के दौरान कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना जताई गई है।

30 अप्रैल से 4 मई तक पश्चिमी यूपी में भी गरज-चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

इन जिलों में विशेष अलर्ट जारी

विशेष रूप से सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में 28 अप्रैल को वज्रपात की आशंका जताई गई है। इन जिलों और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

जानिए किस शहर में कितना रहेगा तापमान

कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी तापमान 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

मंगलवार को पश्चिमी यूपी में भी वज्रपात का खतरा

मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भी मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिलों में वज्रपात का खतरा बना रहेगा। इन क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Also Read
View All

अगली खबर