मुरादाबाद

Rain Alert: तेज हवाओं के साथ झूमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, जानें वेदर अपडेट्स

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसी के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अनुमान है।

less than 1 minute read
Rain Heavily with Strong Winds in UP

Rain Heavily with Strong Winds in UP: उत्तर प्रदेश में गर्मी की शुरुआत हो गई है। तो वहीं इस बीच आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 21 और 22 मार्च को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही 18 मार्च से प्रदेश में तेज हवा चलने का सिलसिला जारी रहेगा।

18 से 22 मार्च तक का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना है। इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। 19 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। 20 मार्च को मौसम पूरी तरह से शुष्क रह सकता है। 21 और 22 मार्च को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें के आसार है।

पढ़ें न्यूनतम अधिकतम तापमान

प्रदेश में तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 25℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। चुर्क में 21.5℃, गोरखपुर में 21.2℃, फुरसत गंज में 20.5℃, फतेहगढ़ में 20℃ और हमीरपुर में 20.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं अयोध्या में 37℃, वाराणसी बीएचयू में 36.1℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर