मुरादाबाद

SIR में लगे शिक्षक का सुसाइड नोट: मेरी चार बेटियां बहुत मासूम, उनका ख्याल रखना

BLO commits suicide मुरादाबाद में एसआईआर कार्य में लगे शिक्षक बीएलओ ने आत्महत्या कर ली। इसके पहले उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा है।

2 min read
फोटो सोर्स- 'X' UPJHSS district President Rampur

BLO commits suicide मुरादाबाद में एसआईआर कार्य में लगाए गए शिक्षक ने सुसाइड कर लिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में उसने बताया है कि रात दिन एक करने के बाद भी टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है। एसआईआर के विषय में विषय पूरी जानकारी भी नहीं है। इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। अपने पत्र में शिक्षक ने अपने परिवार के विषय में भी जानकारी दी है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना भोजपुर थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मुरादाबाद पुलिस ने बताया कि भोजपुर थाना पुलिस से आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें

प्रदेश सरकार की घोषणा: आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र नहीं, केवल परिचय पत्र, ये विकल्प बताए गए

पहली बार बनाया गया बीएलओ

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद भोजपुर बहेड़ी गांव के रहने वाले सर्वेश सिंह ने आत्महत्या कर ली है। इसकी जानकारी होते ही घर में रोना-पीटना मच गया। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है। जिसमें बताया कि वह कंपोजिट विद्यालय जाहिदपुर सीकनपुर में सहायक अध्यापक है। 7 अक्टूबर से बूथ नंबर 406 पर नियुक्त किया गया था। मुझे एसआईआर के विषय में पूरी जानकारी नहीं है। जिसके कारण वह टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा है। रात-दिन एक करने के बाद भी तनाव में रहना पड़ता है। तीन घंटे भी सोने को नहीं मिलता है।

क्या लिखा सुसाइड नोट में?

सर्वेश सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि दो छोटी बेटियों की तबीयत खराब रहती है, जिससे वह बहुत परेशान है। मानसिक संतुलन भी खराब हो गया है। इसलिए वह आत्मघाती कदम उठा रहा है। इसके लिए उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया है। लेकिन पत्र में लिखा है कि वह बहुत कुछ लिखना चाहता है। ऊपर समय बहुत कम है।

अपने विद्यालय के छात्रों से भी मांगी माफी

अपने विद्यालय के छात्रों से भी उन्होंने माफी मांगी है। दो पेज के पत्र में आगे उन्होंने लिखा है कि मैं जीना तो चाहता हूं, पर क्या करूं? मुझे बहुत बेचैनी और वह घुटन हो रही है। काफी डरा हुआ महसूस कर रहा हूं। मैं छोटी बेटियों का ख्याल रखना। बहुत मासूम हैं। यह लिखते समय काफी पीड़ा महसूस कर रहा हूं। मेरी सेवा से जो राशि बनती है, मेरी पत्नी को दे दी जाए ताकि वह वीडियो का जीवन सहारा बन सके।

परिवार को ज्यादा परेशान ना किया जाए

सर्वेश सिंह ने लिखा है कि अधिकारियों से विनती है कि परिवार को ज्यादा परेशान ना करें। मेरे ना होने के कारण उनका जीवन बहुत खराब हो सकता है। मैं अपने जीवन में पहली बार बीएलओ के पद पर नियुक्त हुआ हूं। अंत में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आशा है मेरे मृत शरीर को मेरे परिवार के हवाले कर देना ताकि वे क्रिया कर्म कर सकें।

Also Read
View All
बिन ब्याही युवती बनी मां का आरोप: ट्रेनी सिपाही से रिश्ते के बाद जन्मा बच्चा, अब दोबारा होगा डीएनए टेस्ट

सर्दी का रिकॉर्ड टूटा: कोहरे में डूबा पश्चिमी यूपी, अमरोहा से मुरादाबाद तक जनजीवन ठप; ठंड के चलते स्कूल बंद

यूपी की 128 सीटों पर कुर्मी समीकरण की सियासी चाल: ‘पंकज चौधरी दांव’ से अनुप्रिया पटेल से लेकर सपा तक क्यों बढ़ी बेचैनी

पति, पंचायत और पुलिस सब रह गए पीछे… इंस्टाग्राम पर शुरू हुई मोहब्बत में पत्नी ने चुना प्रेमी

मुरादाबाद में गरजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बुलडोजर से लेकर योगी सरकार तक पर साधा निशाना; SIR पर कही ये बड़ी बात

अगली खबर