Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद में एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
Moradabad Accident News: मुरादाबाद के थाना मझोला दिल्ली रोड पर सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी। इसमें एक छात्र नक्श त्यागी (15) की मौत हो गई और दूसरा छात्र लक्ष्य गौतम घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घायल छात्र को इलाज की लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि रविवार दोपहर दोनों छात्र कोचिंग सेंटर से समोसे लेने जा रहे थे। थाना मझोला दिल्ली रोड पर सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी। हादसे में जान गंवाने वाला छात्र नक्श त्यागी के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि मौके से कार को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।