UP Rain News: यूपी का मौसम आंख मिचौली खेल रहा है। कभी धूप तो कभी हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है। हर दिन मौसम में एक नया बदलाव देखने को मिलता है। इस बीच यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
UP Rain Today: उत्तर प्रदेश में नवंबर की शुरुआत के साथ मौसम में ठंडक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में ठंड का असर और भी ज्यादा महसूस किया जा सकता है। पश्चिमी और पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।
कल यानि 10 नवंबर को मुरादाबाद मंडल समेत यूपी के शहरों में दिन के समय हल्की धूप के साथ मध्यम ठंड बनी रहेगी। रात के समय तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर बढ़ सकता है। गंगा किनारे के क्षेत्रों में ठंड थोड़ी तेज होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।