CM Yogi In Moradabad: सीएम योगी (CM Yogi) ने मुरादाबाद में पुलिस अकादमी में दीक्षा परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने प्रशिक्षण के दौरान जो अनुशासन का प्रदर्शन किया वह सराहनीय है। दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने परिश्रम और लगन से सफलता से पूरा किया।
CM Yogi In Moradabad News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने डा. भीम राव आंबेडकर पुलिस अकादमी में दीक्षा परेड की सलामी ली। परेड की कमांड उदित नारायण पालीवाल ने की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वांग सर्वोत्तम प्रखर पांडेय, इंडोर सर्वोत्तम आकांक्षा पांडेय, आउट डोर सर्वोत्तम उदित नारायण पालीवाल को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि आपने प्रशिक्षण के दौरान जो अनुशासन का प्रदर्शन किया वह सराहनीय है। दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने परिश्रम और लगन से सफलता से पूरा किया। मुझे बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान, कानून व्यवस्था, विधि विज्ञान, फोरेंसिक, तीन नए कानून का प्रशिक्षण दिया गया।