मुरादाबाद

CM Yogi: सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा आज, कुंदरकी विधानसभा में भरेंगे चुनावी हुंकार

CM Yogi News: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आज मुरादाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम योगी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही विकास कार्यों के दम पर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे।

less than 1 minute read
CM Yogi: सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा आज।

CM Yogi Visit to Moradabad: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आज शुक्रवार कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मूंढापांडे एयरपोर्ट के पास भदासना गांव स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज के मैदान पर दोपहर डेढ़ बजे से मुख्यमंत्री की जनसभा होगी। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री भाजपा पदाधिकारियों के साथ कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। कुन्दरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में 8 नवंबर को मूंढापांडे थाना क्षेत्र में भदासना हवाई अड्डे के पास स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया है।

सीएम योगी (CM Yogi) कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही विकास कार्यों के दम पर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे। डेढ़ बजे शुरू होने वाली सभा में मुख्यमंत्री करीब 35 मिनट तक मंच पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह अपने भाषण में शहर में कराए गए विकास कार्यों को जनता के बीच रखेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर