मुरादाबाद

UP Crime: ढाई लाख का इनामी फहीम उर्फ एटीएम अरेस्‍ट, कई राज्यों में कर चुका है लूट

UP Crime: यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने ढाई लाख रुपये के इनामी फहीम एटीएम को गिरफ्तार कर लिया है। मई 2023 को सीतापुर जेल से तीन माह की पैरोल पर छूटने के बाद से फरार था। फरारी के दौरान, फहीम ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गोवा में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया।

less than 1 minute read
UP Crime: ढाई लाख का इनामी फहीम उर्फ एटीएम अरेस्‍।

UP Crime Today: आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्‍तीसगढ़ और गोवा में लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश फहीम उर्फ एटीएम को पुलिस ने पकड़ लिया है। मुरादाबाद के गलशहीद इलाके में पकड़े गए फहीम के ऊपर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम रखा था। 29 मई, 2023 को सीतापुर जेल में रहने के दौरान फहीम पैरोल पर बाहर आया था। उसे अगस्‍त में वापस जेल लौटना था, लेकिन वह फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की चार टीमें लगाई गई थीं।

पुलिस पूछताछ में फहीम ने बताया कि सीतापुर जेल से फरार होने के बाद उसने बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में कई लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। फहीम के ऊपर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्‍थान, गोवा, उत्‍तराखंड और यूपी में लूट, हत्‍या और डकैती के लगभग 6 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

Also Read
View All

अगली खबर