मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में दो मंजिला घर में लगी आग, रिटायर्ड बैंक मैनेजर और कुत्ते की जलकर मौत, मचा हड़कंप

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो मंजिला घर में आग लग गई। घर में मौजूद रिटायर्ड बैंक मैनेजर और कुत्त की जलकर मौत हो गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Moradabad News: मुरादाबाद में दो मंजिला घर में लगी आग..

Moradabad News Today: मुरादाबाद के बुद्धि विहार इलाके में शॉर्ट सर्किट से दो मंजिला मकान में आग लगने से रिटायर्ड बैंक मैनेजर सुधीर कुमार अग्रवाल और उनके पालतू कुत्ते की जलकर मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के समय रिटायर्ड बैंक मैनेजर सुधीर कुमार अग्रवाल घर के भू-तल पर बने कमरे में अकेले रह रहे थे। आग की वजह से उनका कमरा पूरी तरह धुएं और आग से भर गया, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

Also Read
View All

अगली खबर