मुरादाबाद

Moradabad Airport: मुरादाबाद से लखनऊ के लिए पहली उड़ान शुरू, 75 मिनट का सफर, किराया 1348 रुपए

Moradabad Airport: यूपी के मुरादाबाद हवाई अड्डे (Moradabad Airport) से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने इसका उद्घाटन किया। 19 सीटर विमान मुरादाबाद से 19 पैसेंजर को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुआ।

less than 1 minute read
Moradabad Airport

Moradabad Airport: दस साल के इंतजार के बाद आखिरकार मुरादाबाद से लखनऊ के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। शनिवार सुबह 10:10 बजे मूंढापांडे स्थित एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान ने पहली उड़ान भरी है। यह विमान 19 पैसेंजर को लेकर लखनऊ रवाना हुआ। मुख्य अतिथि पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने झंडी दिखाकर विमान को टेक ऑफ कराया।

मुरादाबाद से राजधानी लखनऊ अब केवल 75 मिनट यानी सवा घंटे में ही पहुंच सकते हैं। दोनों शहरों के बीच शनिवार से विमान सेवा का शुभारंभ हो गया। फिलहाल 19 सीटर छोटा विमान शुरू किया गया है। भदासना एयरपोर्ट मूंढापांडे से लखनऊ के लिए पहले विमान ने उड़ान भरी है। मूंढापांडे क्षेत्र स्थित भदासना हवाई अड्डे पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह तथा कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विमान को रवाना किया गया।

मुरादाबाद से लखनऊ के लिए हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को विमान सेवा मिलेगी। तीनों दिन सुबह 9:35 बजे मुरादाबाद से विमान उड़ेगा। 75 मिनट बाद सुबह 10:50 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करा। मुरादाबाद से लखनऊ का किराया प्रति व्यक्ति 1348 रुपए रखा गया है। यह किराया स्लैब में रखा गया है। जैसे जैसे सीटें रिजर्व होती जाएंगी, किराया बढ़ता जाएगा। सबसे पहले बुक होने वाली छह सीटें इस क़ीमत की होंगी। इसके बाद अधिकतम किराया तीन हज़ार तक है।

Also Read
View All

अगली खबर