UP Weather Update: यूपी में सर्दी धीरे-धीरे आ रही है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुबह कोहरा और धुंध पड़ने से यातायात में कठिनाई आ रही है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 10 नवंबर के बाद यूपी में सर्दी का असर बढ़ेगा।
UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और जल्द ही कोहरे का दौर भी शुरू होने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के मौसम को लेकर एक ताजा अपडेट जारी किया है। IMD के अनुसार, प्रदेश में 10 दिसंबर के बाद घना कोहरा छाने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 10 से 15 नवंबर के बीच कुछ क्षेत्रों में धुंध और हल्के कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला शनिवार को सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, मुजफ्फरनगर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है।