मुरादाबाद

मोहम्मद शमी की बेटी ने खेली होली, मौलवियों को ऐतराज, सपा पूर्व सांसद एसटी हसन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Shami Daughter Holi Controversy: मोहम्मद शमी की नाबालिग बेटी के होली खेलने पर मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अगर बच्ची बालिग है तो शरीयत की नजर में वो मुजरिम है। इस पर मुरादाबाद सपा पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि एक दौर वो भी था जब हिंदू-मुस्लिम होली एक साथ खेलते थे।

less than 1 minute read
मोहम्मद शमी की बेटी ने खेली होली, मौलवियों को ऐतराज, सपा पूर्व सांसद एसटी हसन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Former SP MP ST Hasan gave befitting reply: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर सख्त एतराज जताया। इसे अवैध और शरीयत के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि वह छोटी बच्ची है। अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो यह कोई अपराध नहीं है। अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।

सपा पूर्व सांसद ने जताया कड़ा विरोध

वहीं इस मामले में मुरादाबाद सपा पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि एक दौर वो भी था जब हिंदू-मुस्लिम होली एक साथ खेलते थे और आज भी हिंदू-मुस्लिम होली एक साथ खेलते हैं। गौरतलब है कि मौलाना रजवी ने शनिवार देर शाम जारी एक वीडियो में कहा कि शमी की बेटी आयरा का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वह छोटी बच्ची है, अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर