Bijnor Murder News: यूपी के बिजनौर में एक कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश में 32 वर्षीय रोहित उर्फ रिंकू की फावड़े से वार कर हत्या कर दी गई। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।
Bijnor Murder News Hindi: बिजनौर में सालों से चली आ रही रंजिश के चलते हुई मारपीट के दौरान गैंगस्टर पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसमें गंभीर रुप से घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, एक कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश ने खूनी रंग ले लिया। बिजनौर जिले के कोतवाली इलाके के गावंडी बुजुर्ग गांव में 32 वर्षीय रोहित उर्फ रिंकू पर फावड़े से वार दिया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।