मुरादाबाद

रसोई में माचिस जलाते ही भड़की आग, गैस लीकेज से धू-धूकर जला सिलेंडर, फिर फटा और पूरे घर में…

Moradabad News: मुरादाबाद जिले के कटघर क्षेत्र में देर रात गैस लीकेज के कारण एक घर की रसोई में सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

less than 1 minute read
रसोई में माचिस जलाते ही भड़की आग | AI Generated Image

Gas cylinder fire leakage in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर की रसोई में गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। घटना उस समय हुई जब घर की महिला ने पानी गर्म करने के लिए माचिस जलाई और गैस लीकेज के चलते पूरा सिलेंडर धू-धूकर जलने लगा।

ये भी पढ़ें

यूपी के युवा IPL स्टार को रिचा पुरोहित की धमकी, परिवार को बदनाम कर दूंगी… महीनों से चल रहा था ब्लैकमेलिंग रैकेट

आग की लपटों से घिरा घर, लोग घबराकर बाहर निकले

जैसे ही रसोई से आग की तेज लपटें उठीं, पूरा घर दहशत में आ गया। इस्लामनगर धीमरी रोड निवासी रिजवान के घर के बाहर थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोग आग की आवाज और धमाके जैसे विकराल स्वरूप से सहम गए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू

स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। अलर्ट मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तेज लपटों के बीच कुछ ही देर में आग को काबू में कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि समय पर कार्रवाई न होती तो आग पड़ोस के घरों तक भी फैल सकती थी।

रसोई का सामान जला, नुकसान का आकलन शुरू

आग बुझने के बाद नुकसान का आकलन किया गया। रसोई में रखे राशन, मसाले, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। दमकल कर्मियों ने गैस लीकेज के संभावित कारण की जांच शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर