मुरादाबाद

Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के केस की 4 मार्च को सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला

Sapna Chaudhary News: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के केस की सुनवाई गुरुवार को हड़ताल के कारण नहीं हो सकी। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को निर्धारित की है।

less than 1 minute read
Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के केस की 4 मार्च को सुनवाई..

Sapna Chaudhary News: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, हड़ताल के चलते गुरुवार को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के केस की सुनवाई न हो सकी। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए अब 4 मार्च की तिथि निर्धारित की है। रेलवे स्टेडियम में सपना चौधरी का शो था। 11 जून 2019 को हुए इस प्रोग्राम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई जिसपर नियंत्रण के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

4 मार्च को सुनवाई

इससे दर्शक चोटिल हो गए। इस मामले में वादी रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने वकील के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां वाद दायर किया था। केस की सुनवाई अतिरिक्त लघुवाद न्यायाधीश की अदालत में चल रही है। वादी का कहना है कि गुरुवार को मामले की सुनवाई होनी थी पर हड़ताल के चलते हो सकीं। अब 4 मार्च को केस की तारीख निर्धारित की गई है।

Published on:
13 Feb 2025 08:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर