18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News: दो पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट, 6 लोग हुए घायल, पुलिस ने इतनों का किया चालान

Amroha News: यूपी के अमरोहा में एक मामूली विवाद ने भयंकर रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Fierce fighting with sticks between two parties in Amroha

Amroha News: दो पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट..

Amroha News: अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। मारपीट में महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

रास्ते को लेकर हुआ विवाद

गांव कुहेरा निवासी शांति पत्नी राजेंद्र घर के बाहर खड़ी थी। तभी गांव निवासी रामजीमल आ गया। रास्ते को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। विवाद होते देख दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष से शांति देवी, रवि व दूसरे पक्ष के रामजीमल व मेघ सिंह घायल हो गई। मारपीट की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें:यूपी के इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, तेज हवा ने बढ़ाई मुश्किल, जानिए IMD का ताजा अपडेट

10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस को देख दोनों पक्षों में मारपीट बंद हो गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।