Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में गेहूं क्रय केंद्र पर अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर गेहूं और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।
Moradabad Mandi Samiti: मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में मंडी समिति परिसर स्थित खाद्य विभाग के गेहूं क्रय केंद्र में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते केंद्र में रखा गेहूं और खरीद से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं। घटना के बाद मंडी परिसर में अफरातफरी मच गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने हालात का जायजा लिया और आग के कारणों की जांच कराने की बात कही। अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य वजह से लगी है, इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर किसी ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, कुछ लोगों ने आग के पीछे गेहूं चोरी की आशंका भी जताई है। इस पहलू की भी जांच की जा रही है।