29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूता चुराई की रस्म में मांगे 50 हजार, मिले 5000… बवाल इतना बढ़ा कि शादी टूटी, बारात लौटी खाली हाथ

Bijnor News: बिजनौर के गढ़मलपुर गांव में शादी के दौरान 'जूता चुराई' की रस्म ने बवाल खड़ा कर दिया। दुल्हन की साली ने 50 हजार रुपये की मांग की, लेकिन दूल्हे ने सिर्फ 5000 दिए। इस पर विवाद इतना बढ़ा कि बारातियों को बंधक बनाकर पीटा गया।

2 min read
Google source verification
sister-in-law demanded 50 thousand rupees for stealing shoes In Bijnor

जूता चुराई की रस्म में मांगे 50 हजार, मिले 5000… बवाल इतना बढ़ा कि शादी टूटी

Bijnor News Today: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गढ़मलपुर गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी की रौनक जूता चुराई की रस्म में उठे विवाद के चलते मातम में बदल गई। कम रकम देने पर नाराज दुल्हन पक्ष ने बारातियों को बंधक बनाकर पीट दिया और आखिरकार शादी टूट गई।

जूता चुराई में मांगे 50 हजार, दूल्हे ने दिए सिर्फ 5000

शनिवार को गढ़मलपुर गांव में खुर्शीद की बेटी की शादी देहरादून के चकरौता निवासी निसार अहमद के बेटे मोहम्मद साबिर से तय थी। बारात धूमधाम से पहुंची और निकाह की रस्में भी शांति से पूरी हो गईं। मगर रस्मों के बीच 'जूता चुराई' की परंपरा ने हंगामा खड़ा कर दिया।

साली ने जीजा के जूते चुरा लिए और जूते वापस करने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की। इस पर दूल्हा साबिर ने जेब से 5000 रुपये निकालकर थमा दिए। बस, फिर क्या था - साली और बाकी महिलाओं ने दूल्हे को "भिखारी" कह दिया। मामला गरमा गया और दूल्हे ने बाकी रस्में पूरी करने से इनकार कर दिया।

बारातियों को बंधक बनाकर पीटा

हालात बिगड़ते देख घरातियों और बारातियों में कहासुनी हो गई। बारातियों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और कथित रूप से पीटा गया। दूल्हे के पिता, दादा, भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ मारपीट की गई। किसी ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को नजीबाबाद थाने ले जाकर मामला शांत कराया।

दहेज को लेकर भी हुआ विवाद

दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे के परिवार ने जूता चुराई के बहाने तंज कसा कि "दहेज में दिया सोना नकली है।" दुल्हन के भाई ने जवाब दिया, "आपको सोने से प्यार है या हमारी बहन से?" इस पर जवाब मिला, "हमें पैसे से प्यार है।" बताया गया कि दूल्हे ने दहेज में स्विफ्ट कार और दो लाख रुपये की मांग भी की थी, जो दिए गए थे। फिर भी बारातियों ने कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया जिससे विवाद और बढ़ गया।

थाने में बयान: 'मैंने 5000 दिए, मांग 50 हजार की थी'

थाने में दूल्हा साबिर ने बताया, "साली ने 50 हजार की मांग की, मैंने 5000 दिए। इसके बाद बहस शुरू हो गई और हमें कमरे में बंद कर मारपीट की गई।" दुल्हन के भाई ने कहा कि दूल्हे के भाई ने गहना फेंककर कहा, "कल आना, सब सिखा देंगे।"

यह भी पढ़ें:संभल में हरिहर मंदिर से मिली हजारों वर्षों पुरानी शिव की प्रतिमा, हरिहर मंदिर से जुड़ाव का दावा, कार्बन डेटिंग से होगी पुष्टि

24 घंटे की पंचायत के बाद हुआ 6.5 लाख का समझौता

करीब 24 घंटे तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों में साढ़े छह लाख रुपये में समझौता हुआ। इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन को तलाक दे दिया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।