मुरादाबाद

Moradabad Crime: पत्नी की हत्या कर तीन बच्चों के साथ थाने पहुंचा पति, बोला- अन्य के साथ थे संबंध

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में युवक ने पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तीन बच्चों के साथ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

2 min read
Moradabad Crime: पत्नी की हत्या कर तीन बच्चों के साथ थाने पहुंचा पति।

Moradabad Crime News:मुरादाबाद में हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसी अंतर्गत मोहल्ला चौधरियान निवासी सोनू ने मंगलवार को पत्नी राखी (27) की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी तीन बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंच गया। जहां उसने आत्मसमर्पण कर पत्नी की हत्या का गुनाह भी कबूल किया।

पुलिस जानकारी होते ही घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने थाने पहुंचकर आरोपी से भी पूछताछ की। महिला के मायके वालों के आने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्मसमर्पण करने के लिए थाने पहुंचे आरोपी सोनू ने बताया कि वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर परिवार की गुजर करता है।

मंगलवार की दोपहर पत्नी से विवाद हो गया था। इसी दौरान चाकू से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह हत्या पत्नी के संबंध किसी अन्य के होने के चलते की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं, दूसरी ओर मृतका के पिता मुरादाबाद के थाना कटघर अंतर्गत गांव दौड़बाग निवासी चंद्रपाल ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या मकान के बंटवारे के विवाद में की गई है। बेटी का पति गलत आरोप लगा रहा है। बताया कि सोनू का अपने भाइयों के साथ मकान का बंटवारा हुआ है। मकान चार लाख रुपये में तय हुआ था।

इसमें तीन लाख रुपये मकान और अन्य संपत्ति के सोनू के हिस्से में आए थे। एक लाख रुपये सोनू को देकर मकान बेटी के नाम कराने के लिए कहा था। यही विवाद काफी दिनों से चल रहा था। मंगलवार केा सोनू ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी। एएसपी श्रीश्चंद्र का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया है।

Also Read
View All
पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

मुरादाबाद में एटीएम लूट गैंग का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, रिटायर्ड फौजी सहित 5 अरेस्ट

UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड! पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन; जानें अगले 48 घंटे का पूरा मौसम अपडेट

सीने में मारी गोली, पत्थर से सिर कूचा! मुरादाबाद में युवक की निर्मम हत्या; मां बस पर चढ़कर फूट-फूटकर रोई

अगली खबर