मुरादाबाद

एशिया कप भारत–पाक मैच पर पूर्व सपा सांसद का विरोध, बोले- पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से खेलना देशहित के खिलाफ

Asia Cup India vs Pakistan: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में क्रिकेट खेलना शहीदों का अपमान है और सरकार को पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

less than 1 minute read
एशिया कप भारत–पाक मैच | Image Source - 'X @sonyliv'

Asia cup india vs pakistan st hasan criticism: एशिया कप में प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पूर्व समाजवादी पार्टी सांसद डॉ. एसटी हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना न केवल देश की सुरक्षा को नजरअंदाज करना है, बल्कि शहीदों और उनके परिवारों का भी अपमान है।

ये भी पढ़ें

UP Politics: ‘भेड़िए का शिकार’ कहने वाली सांसद को क्यों मिला VIP रिस्पॉन्स? भाजपा नेताओं की अदाओं ने बढ़ाई चर्चाएं

शहीदों के सम्मान पर जोर

एसटी हसन ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद ऐसे माहौल में खेलना सही संदेश नहीं देगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब देश के जवान आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो रहे हैं, तब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना शहीद परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है।

पाकिस्तान पर सख्ती की मांग

पूर्व सांसद ने सुझाव दिया कि भारत सरकार को सबसे पहले पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त करना चाहिए। साथ ही, पाकिस्तान से यह लिखित आश्वासन लिया जाना चाहिए कि भविष्य में उसकी जमीन से भारत पर कोई आतंकी हमला नहीं होगा।

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

डॉ. एसटी हसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया, लेकिन इसकी जानकारी देश की जनता को पारदर्शी तरीके से नहीं दी गई।

ऑपरेशन सिंदूर और बेटियों का मुद्दा

पूर्व सांसद ने हाल ही में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी ऐतराज जताया। उनका कहना है कि इसे इस नाम से चलाना देश की बेटियों का अपमान है और सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री को संवेदनशील मुद्दों पर ईमानदारी से जवाब देना चाहिए, बजाय इसके कि जनता का ध्यान भावनात्मक बातों से भटकाया जाए।

Also Read
View All
इकरा हसन से निकाह कबूल… बोलकर चर्चा में आया करणी सेना नेता गिरफ्तार, मुरादाबाद में पेट्रोलपंप पर सरेआम की गुंडई

2.10 करोड़ का बीमा क्लेम हड़पने के लिए पिता ने ही करवा दी बेटे की हत्या, पुलिस को चकमा देने के लिए बनाया प्लान

UP Weather: यूपी में अगले 24 घंटे में तेजी से गिरेगा तापमान, शीतलहर से बढ़ेगी सर्दी; कई जिलों में IMD का अलर्ट जारी

देवर संग अवैध संबंध का खूनी अंजाम: पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, प्यार को बचाने के लिए चली ये चाल

कहां चले गए पापा… रोती-बिलखती बेटियां पूछ रहीं मां-दादी से ये सवाल; मुरादाबाद BLO सर्वेश सिंह की मौत ने हिला दिया पूरा गांव

अगली खबर