UP Rains News: यूपी के लोग सूबे में बारिश की स्थिति को लेकर इन दिनों असमंजस में हैं। दरअसल, अभी भी यूपी के कुछ स्थानों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल रही है।
UP Rains on Dussehra: उत्तर प्रदेश के लोग सूबे में बारिश की स्थिति को लेकर इन दिनों असमंजस में हैं। दरअसल, अभी भी यूपी के कुछ स्थानों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि, यूपी के अधिकांश हिस्सों से मॉनसून की रवानगी हो गई है, लेकिन बावजूद इसके कहीं-कहीं अभी भी मेघ बरस रहे हैं। इस बीच प्रदेश के लोगों के मन में यह सवाल है कि 12 अक्टूबर को दशहरा वाले दिन यूपी में बारिश होगी या नहीं। तो आपको बता दें कि IMD ने बताया है कि आज 12 तारीख को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिन में तापमान धीरे-धीरे गिरने लगेगा और रात के समय ठंडक बढ़ने लगेगी। नवंबर की शुरुआत से सुबह और रात के समय में ठंड महसूस होने लग जाएगी। खासकर पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में दिसंबर आते-आते ठंड पूरे प्रदेश में जोर पकड़ेगी और तापमान में गिरावट दिखाई देगी।