मुरादाबाद

UP Rain: यूपी के मुरादाबाद समेत इन जिलों में कल होगी बारिश, कड़ाके की ठंड को हो जाइए तैयार

UP Rain News: यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर जिलों में मौसम विभाग ने कल बारिश (UP Rain) की संभावना जताई है। बारिश होने से प्रदेश के इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी।

less than 1 minute read
UP Rain: यूपी के मुरादाबाद समेत इन जिलों में कल होगी बारिश..

UP Rain Tomorrow: मौसम विभाग ने कल यानि शुक्रवार को यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर जिलों में बारिश (UP Rain) की संभावना जताई है। बारिश होने से प्रदेश के इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। साथ ही मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री कम दर्ज किया जा सकता। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है।

यूपी का बदला मौसम

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण यूपी के मौसम में बदलाव दिखने लगा है। यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए आवश्यक जतन कर रहे हैं। बढ़ती ठंड में गर्म कपड़ों की लेयर्स में पैक लोग अलाव के सहारे दिन गुजार रहे हैं और गर्म रहने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

यूपी के इन जिलों में कल बारिश (UP Rain) की संभावना

बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बरेली, बदायूं, रामपुर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, अयोध्या, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, लखीमपुर खीरी, संत कबीरदास नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और अंबेडकरनगर में कल यानी 13 दिसंबर को बारिश (UP Rain) की संभावना जताई गई है।

Also Read
View All

अगली खबर