मुरादाबाद

सांसद इकरा हसन को निकाह का प्रस्ताव देने वाले करणी सेना नेता पर एक्शन, रद्द होगा रिवाल्वर का लाइसेंस

Moradabad News: सपा सांसद इकरा हसन को निकाह का प्रस्ताव देने और अभद्र टिप्पणी करने वाले करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा पर मुरादाबाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई है।

2 min read
सांसद इकरा हसन को निकाह का प्रस्ताव देने वाले करणी सेना नेता पर एक्शन | Image Source - Social Media

Karni sena leader yogendra rana weapon license cancelled moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। समाजवादी पार्टी की कैराना से सांसद इकरा हसन पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए निकाह का प्रस्ताव देने वाले नेता पर अब पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

School Closed: यूपी में कई जिलों में 2 और 4 अगस्त को स्कूल बंद, डीएम ने किया आदेश जारी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के पीतलनगरी निवासी योगेंद्र सिंह राणा ने हाल ही में अपनी फेसबुक आईडी से एक वीडियो और पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने सपा सांसद इकरा हसन को निकाह करने की बात कही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसके खिलाफ समाजवादी अधिवक्ता सभा की नेता सुनीता, निवासी कृष्णानगर, ने कटघर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।

पहले से दर्ज हैं गंभीर आरोप

इस मामले में पुलिस ने योगेंद्र सिंह राणा पर केस दर्ज किया और उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाने शुरू किए। इसके साथ ही एक अन्य गंभीर मामला भी सामने आया, जिसमें पीतलनगरी के ही निवासी सुमित कुमार ने आरोप लगाया कि योगेंद्र सिंह राणा ने उसे प्रॉपर्टी में निवेश कर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 9 लाख रुपये लिए। जिसमें से सिर्फ 2 लाख रुपये लौटाए गए, जबकि बाकी 7 लाख रुपये हड़प लिए गए।

धमकी देने का भी लगा आरोप

जब पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो योगेंद्र राणा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस आरोप ने मामले को और गंभीर बना दिया है, जिससे पुलिस और प्रशासन की नजर अब पूरी तरह योगेंद्र राणा पर टिक गई है।

हथियार का लाइसेंस होगा रद्द

इन दोनों मामलों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नकेल कसनी शुरू कर दी है। सबसे पहले उसकी रिवाल्वर के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी है।

एसपी सिटी ने दी जानकारी

मुरादाबाद के एसपी सिटी रण विजय सिंह ने पुष्टि की कि आरोपी योगेंद्र सिंह राणा का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भी गठित की गई हैं।

सामाजिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा

फिलहाल आरोपी फरार है लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गई है। यह मामला न सिर्फ राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है बल्कि महिलाओं के सम्मान और सोशल मीडिया के दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर भी गंभीर बहस छेड़ रहा है।

Also Read
View All
ओपी राजभर ने खड़ी की अपनी राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना, नीली वर्दी से लेकर रैंक-सिस्टम तक, राजनीतिक गलियारों में हलचल

यूपी में मौत वाला ढाबा: नशीला खाना खिलाकर ड्राइवरों को लूटा, एक की गई जान; वेटर की खौफनाक साजिश

सॉरी बोल… नहीं तो जान जाएगी: मुरादाबाद में दोस्तों की हैवानियत, 21 वर्षीय प्रिंस को पीटा, सीने पर सटाकर मार दी गोली

पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

अगली खबर