मुरादाबाद

पछुआ हवा और ला-नीना का डबल अटैक: दिसंबर की ठिठुरन ने पकड़ी रफ्तार, तेजी से बढ़ रहा कोहरा

Weather Update: पछुआ हवाओं और ला-नीना इफेक्ट के सक्रिय होने से ठंड अचानक तेज हो गई है। दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, धूप भी बेअसर साबित हो रही है।

2 min read
पछुआ हवा और ला-नीना का डबल अटैक: Image Source - Pinterest

Weather Update News: यूपी के मुरादाबाद मंडल में पश्चिमी और पछुआ हवाओं के सक्रिय होने के बाद ठंड का दौर अचानक तेज हो गया है। शनिवार को दिन के तापमान में एक डिग्री और रात के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिन में चटख धूप निकलने के बावजूद हवा की सर्दी इतनी प्रचंड रही कि धूप भी राहत नहीं दे सकी। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि आगामी दिनों में पारा सामान्य से कम ही बना रहेगा और सर्द हवाओं की रफ्तार और बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें

इकरा हसन से निकाह कबूल… बोलकर चर्चा में आया करणी सेना नेता गिरफ्तार, मुरादाबाद में पेट्रोलपंप पर सरेआम की गुंडई

ला नीना इफेक्ट हुआ सक्रिय

मौसम विज्ञानी डॉ. लक्ष्मीकांत के अनुसार इस समय प्रशांत महासागर में ला नीना की परिस्थितियाँ फिर से मजबूत हो रही हैं, जिसके कारण उत्तर भारत में ठंड का असर अधिक गहराई तक महसूस किया जा रहा है। दिसंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है और इस बार सर्दी ने भले ही देरी से दस्तक दी हो, लेकिन अब इसके लंबे समय तक रहने की संभावना जताई जा रही है। वैज्ञानिकों के अनुसार, ला नीना के चलते ठंडी हवाओं की तीव्रता बढ़ती है, जिसके असर से गलन और ठिठुरन सामान्य से ज्यादा हो सकती है।

मौसम में तेजी से बढ़ रहा कोहरा

आसमान साफ होने के बावजूद तेज़ धूप जमीन तक अपना असर नहीं दिखा पा रही है। पछुआ हवा की तीव्रता बढ़ने से नमी घट रही है और इसके चलते गलन में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में सुबह-शाम घना कोहरा भी शुरू हो जाएगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में दोनों तापमानों में और गिरावट की संभावना है।

बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को विशेष सावधानी की जरूरत

जिला अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि ठंड में छोटी सी लापरवाही भी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है। तापमान तेजी से गिरने पर सर्दी, खांसी, दमा, निमोनिया और वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सुबह-शाम घर से निकलते समय गर्म कपड़े जरूर पहनें और स्वास्थ्य बिगड़ते ही तुरंत अस्पताल पहुंचें। उन्होंने पशुपालकों को भी सलाह दी है कि वे पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उचित व्यवस्था करें।

Also Read
View All
इकरा हसन से निकाह कबूल… बोलकर चर्चा में आया करणी सेना नेता गिरफ्तार, मुरादाबाद में पेट्रोलपंप पर सरेआम की गुंडई

2.10 करोड़ का बीमा क्लेम हड़पने के लिए पिता ने ही करवा दी बेटे की हत्या, पुलिस को चकमा देने के लिए बनाया प्लान

UP Weather: यूपी में अगले 24 घंटे में तेजी से गिरेगा तापमान, शीतलहर से बढ़ेगी सर्दी; कई जिलों में IMD का अलर्ट जारी

देवर संग अवैध संबंध का खूनी अंजाम: पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, प्यार को बचाने के लिए चली ये चाल

कहां चले गए पापा… रोती-बिलखती बेटियां पूछ रहीं मां-दादी से ये सवाल; मुरादाबाद BLO सर्वेश सिंह की मौत ने हिला दिया पूरा गांव

अगली खबर