मुरादाबाद

फेसबुक पोस्ट से फोन धमकी तक: आरएसएस-बजरंग दल पर विवादित टिप्पणी, आसपा नगर अध्यक्ष पर FIR

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में आजाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष पर विहिप जिलाध्यक्ष को बम से उड़ाने की धमकी देने और फेसबुक पर आरएसएस-बजरंग दल को आतंकी संगठन बताने का आरोप लगा है। मामले में भोजपुर थाने में FIR दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

2 min read
फेसबुक पोस्ट से फोन धमकी तक | Image Source - Pinterest

Moradabad News Today: मुरादाबाद में आजाद समाज पार्टी (आसपा) के नगर अध्यक्ष शराफत अली एक गंभीर विवाद में घिर गए हैं। उन पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिलाध्यक्ष सचिन विश्नोई को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप लगा है। मामला तब तूल पकड़ गया जब शराफत अली द्वारा फेसबुक पर जारी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आतंकवादी संगठन करार दिया।

ये भी पढ़ें

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पहुंची हजरतगंज थाने, दर्ज नहीं हो सका बयान… बताई वजह

हिंदू संगठनों की भावनाएं आहत होने का आरोप

विहिप पदाधिकारियों का कहना है कि इस वीडियो से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। जिला मंत्री किशन पाल सिंह ने आरोप लगाया कि शराफत अली ने जानबूझकर सांप्रदायिक संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। वीडियो के प्रसारित होते ही संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भारी रोष फैल गया, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंचाई गई।

फोन कॉल पर दी गई जान से मारने की धमकी

आरोप है कि जब मुरादाबाद ग्रामीण (ठाकुरद्वारा) के विहिप जिलाध्यक्ष सचिन विश्नोई ने शराफत अली को फोन कर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आपत्ति जताई, तो बातचीत के दौरान उन्हें बम से उड़ाने और जान से मारने की धमकी दी गई। इस कथित धमकी के बाद विहिप नेताओं ने इसे गंभीर आपराधिक मामला बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका जताई

विहिप जिला मंत्री किशन पाल सिंह ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए यह भी कहा कि जिस तरह के बयान और धमकियां दी गई हैं, उससे उसके किसी आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की गहन जांच कराने की मांग की है।

भोजपुर पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी हिरासत में

शिकायत के आधार पर भोजपुर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 और 351(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने शराफत अली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर