Moradabad Airport: यूपी के मुरादाबाद एयरपोर्ट के रनवे से तेंदुआ पकड़ा गया है। पिछले 20 दिनों से एयरपोर्ट के आसपास तेंदुआ देखा जा रहा था।
Moradabad Airport News: मुरादाबाद एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ घुसने के बाद सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। वन विभाग ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ा लिया है। 20 दिनों के भीतर यह दूसरी बार हुआ है। इन दिनों एयरपोर्ट से हवाईसेवा बंद है।
मुरादाबाद स्थित मूंढापांडे एयरपोर्ट परिसर में सोमवार को अचानक तेंदुआ घुस गया। वहां मौजूद सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने वन विभाग की टीम को जानकारी दी। वन विभाग ने पिंजरा लगाकर रनवे के पास घूम रहे तेंदुए को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, लगभग 20 दिन पहले भी एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ घुस आया था। उस समय भी वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर उसे पकड़ा था।