मुरादाबाद

मुरादाबाद में मनचलों को सिखाया सबक, छेड़खानी पर युवती ने शोहदों को पीटा, बीच बाजार दौड़ा-दौड़ाकर…

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में युवती ने बैडटच करने पर 3 शोहदों को गिराकर पीटा। युवती मंदिर से लौट रही थी, तभी बाइक सवार 3 युवकों ने कमेंट कर दिया। बैडटच किया। फिर युवती आरोपियों से भिड़ गई। उन्हें लात-घूसों से पीटा।

less than 1 minute read
मुरादाबाद में मनचलों को सिखाया सबक।

Moradabad News Today: मुरादाबाद जिले के थाना कांठ में मौसेरे भाई के साथ बाइक से जा रही युवती से तीन युवकों ने छेड़खानी कर दी। युवती ने विरोध करते हुए तीनों शोहदों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामला कांठ नगर का है। यहां के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती शाम बाइक द्वारा अपने मौसेरे भाई के साथ कुछ सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी।

जब वह नगर में ही कुमार पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो आए तीन शोहदों ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी। उस पर अश्लील कमेंट भी किया। जिस पर युवती भड़क गई और उसने बाइक से उतरते ही तीनों शोहदों को पकड़ लिया और सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

शोहदों द्वारा किए गए हमले से युवती भी घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शोहदों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। युवती की तहरीर पर पुलिस ने उसका सीएचसी में इलाज कराने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर