मुरादाबाद

लव मैरिज का खौफनाक अंजाम! शादी के 15 दिन बाद ही पति ने पत्नी को लात घूंसों से पीटा, तीन तलाक देकर घर से निकाला

Moradabad News: मुरादाबाद में लव मैरिज के 15 दिन बाद ही दहेज विवाद ने वैवाहिक जीवन को तोड़ दिया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि पति और ससुराल पक्ष ने मारपीट कर तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया।

less than 1 minute read
देवर-भाभी का था अवैध संबंध: AI Generated Image

Love marriage dowry case husband beats wife in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में लव मैरिज के महज़ 15 दिन बाद ही एक विवाहिता का जीवन नरक बन गया। दहेज की मांग को लेकर पति और उसके परिजनों ने विवाहिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। हालात इस कदर बिगड़े कि पति ने बेरहमी से पत्नी की लात-घूंसों से पिटाई करने के बाद उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। यह चौंकाने वाला मामला मुगलपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है।

ये भी पढ़ें

UP News: पिता की हैवानियत! एक महीने के मासूम बेटे पर बरसाई बेल्ट, खून से लथपथ अस्पताल पहुंचा शिशु

शादी के 15 दिन बाद बदला प्यार का रिश्ता

पीड़िता अलीशा खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहल्ले के ही मोहम्मद जुनैद से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने 9 जुलाई 2025 को निकाह किया था। लेकिन 24 जुलाई यानी शादी के सिर्फ 15 दिन बाद ही पति का रवैया बदल गया। अलीशा का आरोप है कि पति जुनैद ने गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से उसकी पिटाई की और फिर तीन तलाक देकर कहा कि "अब तुझसे मेरा कोई संबंध नहीं है।"

ससुराल वालों पर भी गंभीर आरोप

अलीशा ने अपनी तहरीर में पति समेत पूरे ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि शादी के तुरंत बाद से ही सास राना, ननद उजमा, ममेरी ननद रेहाना, रिश्तेदार नौशी, ममिया ससुर गौहर और गुड्डू ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कभी ताने, कभी झगड़ा और कभी मारपीट की वजह से उसका वैवाहिक जीवन तबाह हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया केस, होगी कड़ी कार्रवाई

इस मामले पर सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद जुनैद समेत सात ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
ओपी राजभर ने खड़ी की अपनी राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना, नीली वर्दी से लेकर रैंक-सिस्टम तक, राजनीतिक गलियारों में हलचल

यूपी में मौत वाला ढाबा: नशीला खाना खिलाकर ड्राइवरों को लूटा, एक की गई जान; वेटर की खौफनाक साजिश

सॉरी बोल… नहीं तो जान जाएगी: मुरादाबाद में दोस्तों की हैवानियत, 21 वर्षीय प्रिंस को पीटा, सीने पर सटाकर मार दी गोली

पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

अगली खबर