Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल ने पारिवारिक रजामंदी न मिलने पर आत्मघाती कदम उठाया। दोनों ने एक सुनसान स्थान पर जहर खा लिया।
Loving couple committed suicide In Moradabad: मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार में रुकावट बनने पर एक प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठा लिया। थाना कुन्दरकी क्षेत्र में युवक-युवती ने जहर खा लिया। युवक की मौत पहले हो गई, जबकि प्रेमिका ने 25 घंटे बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना से दोनों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी युवक की कुछ साल पहले बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और यह सिलसिला जल्द ही प्यार में बदल गया।
जब दोनों के रिश्ते की जानकारी परिजनों को हुई, तो उन्होंने इस रिश्ते का विरोध करना शुरू कर दिया। प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों की मंज़ूरी न मिलने पर उनके सामने कोई रास्ता नहीं बचा।
परिजनों की रजामंदी न मिलने पर, मंगलवार को दोनों कुन्दरकी थाना क्षेत्र के जलालपुर के पास एक सुनसान ईंट भट्टे पर पहुंचे। वहां दोनों ने कुछ देर बातचीत की और फिर यह फैसला किया कि अगर साथ जी नहीं सकते, तो साथ मरना बेहतर है। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों को कुन्दरकी सीएचसी ले जाया गया। युवक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया, और उसके परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवती की हालत गंभीर बनी रही और लगभग 25 घंटे बाद उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि युवक और युवती की मौत की सूचना मिली है। पुलिस ने परिवार वालों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस मामले में अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि शिकायत मिलती है, तो जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।