Raksha Bandhan 2024: यूपी के मुरादाबाद में रक्षाबंधन के त्योहार के लिए बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को बहनें भाइयों की कलाई पर स्नेह का धागा बांधेंगी और भाई आजीवन उनकी रक्षा का संकल्प लेंगे। इस त्योहार के लिए बाजार गुलजार है। सुबह से ही राखी खरीदने के लिए महिलाएं दुकानों पर पहुंच रही हैं।
Raksha Bandhan 2024: मुरादाबाद में बच्चों के लिए क्यू आर कोड वाली राखी और युवाओं के लिए नए फैंसी डिजाइन वाली राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। क्यू आर कोड स्कैन करते ही भाई-बहन के प्यार वाला गाना बजने लगेगा। वहीं फैंसी राखियों की कीमत 50 से 60 रुपये है। श्री कृष्ण, खाटू श्याम और नजरबट्टू वाली राखियों की ज्यादा मांग है। बच्चे कार्टून वाली राखी पसंद कर रहे हैं।
लाइट, घड़ी और पॉप अप गेम वाली राखी भी खूब बिक रही हैं। इनकी कीमत 40 से 50 रुपये है। दुकानदारों के मुताबिक इस बार राखियों की कीमत में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। अधिकांश माल आगरा से आया है। लाइनपार, बाजार गंज से लेकर पुराने शहर तक हर जगह राखी की दुकानें सजी हैं।
ज्योतिषी पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहेगा। 19 अगस्त को चंद्रमा मकर राशि में होने के कारण भद्रा का निवास पाताल में रहेगा। रक्षाबंधन पर भद्रा के प्रारंभ का समय सुबह तीन बजकर चार मिनट पर है।
इसके बाद वह दोपहर एक बजकर 29 मिनट तक रहेगा। भद्रा समाप्ति के बाद दोपहर 1:30 बजे से शाम 7:05 बजे तक लगातार चर लाभ और अमृत के शुभ चौघड़िया मुहूर्त रहेंगे। इसी समय राखी बांधना शुभ रहेगा।